श्री श्याम परिवार श्री सांवरिया मित्र मंडल और भारतीय पत्रकार संघ ने भजन गायक गोकुल शर्मा का सम्मान किया*
पेटलावद। लोक दूत का संदेश धर्मेंद्र दास बैरागी रायपुरिया सांवरियों है सेठ मारो और सेठानी राधा रानी के भजनों के माध्यम से श्री श्याम सांवरिया भजन संध्या में भक्ति की ऐसी रसधारा बहीं की जिसमें डूबे श्रोताओं की कब आधी रात बित गई पता ही नहीं चला। नगर में आयोजित एक शाम श्री श्याम सांवरिया भजन संध्या में चित्तोडगढ के प्रसिद्व भजन गायक व गौ भक्त गोकुल शर्मा और वर्षा गर्ग ने भजनों की ऐसी समा बांधी की पांडाल में उपस्थित एक एक श्रोता भाव विभोर हो कर नाचने गाने के लिए उत्साहीत हो गया। भजनों की प्रस्तुति की माध्यम से भगवान सांवरिया सेठ की भक्ति करते हुए सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया और देर रात तक चली भजन संध्या में पेटलावद नगर ही नहीं दूर दूर से श्याम प्रेमी और सांवरिया सेठ के भक्तगण पधारे।नगर के स्कूल ग्राउंड में श्याम सरकार और सांवरिया सेठ के दरबार में भक्तों का हुजूम उमडा। नगर के हर रास्ते पेटलावद स्कूल ग्राउंड की ओर ही जा रहे हो ऐसा माहौल शुक्रवार रात्रि में बन गया था।
भजन संध्या में सांवरिया जी के गुणगान करते और उनके चमत्कारों और उनके स्थान की महत्ता और उत्पत्ती को लेकर भजन प्रस्तुत कर गोकुल शर्मा ने भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति भजन गायक वर्षा गर्ग दिल्ली ने दी। *‘‘भक्ति करले मुसीबत में सांवरा काम आयेगा‘‘* जैसे भजनों से प्रारंभ कर उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को बाबा श्याम के खाटू दरबार की यात्रा करवाई। भगवान की भक्ति से जोडते हुए सभी को भक्ति रस का अमृत पान करवाया। लगभग 9 बजे से प्रारंभ हुई भजन संध्या में *‘‘लीले घोड चढ आयो सांवरियों।‘‘* जैसे भजनों के साथ राधा कृष्ण के भजनों से बाबा की भक्ति की। जयपुर से मंदिर तो कलकत्ता से हवाई जहाज से फूल आये।
श्री श्याम परिवार के द्वारा विशेष रूप से भगवान का प्रेम मंदिर बनाने के लिए जयपुर से कलाकारों को बुलाया गया।वृदांवन में बने प्रेम मंदिर की तर्ज पर। जिसमें भगवान श्याम और सांवरिया जी की प्रतिमा विराजीत की गई। और भगवान के श्रंगार के लिए कलकत्ता से हवाई जहाज से फूल मंगवाये गये। वहीं साउंड व्यवस्था श्री राम डीजे ने भी एतिहासिक की गई। जिससे सभी भक्त भाव विभोर हुए। निशान यात्रा, ज्योत दर्शन व महाआरती का आयोजन। भजन संध्या के पूर्व श्याम परिवार भक्तों के द्वारा दोपहर में निशान यात्रा निकाली गई। जो की स्थानीय महाकाल पथ से प्रारंभ हुई। जिसमें भक्तगण नाचते गाते बाबा श्याम को लेकर भजन संध्या स्थल पहुंचे। जहां पर आयोजक मंडल के द्वारा भगवान की विशेष झांकी सजाई गई, छप्पन भोग का नैवेद्य लगाया गया, पूरे पांडाल में इत्र वर्षा की गई।ज्योत प्रज्वलीत कर सभी ने ज्योत के दर्शन किये और आहूती दी। वहीं रात्रि 3 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों को चुरमा की प्रसादी की वितरण किया गया।भजन गायक का किया सम्मान।
सांवरिया सेठ की प्रति गोकुल शर्मा अटूट श्रद्वा भक्ति को देखते हुए नगर के कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने उनका सम्मान किया। किसी ने पुष्प हार से तो किसी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और किसी ने अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया। जिसमें मुख्य रूप से श्री श्याम परिवार पेटलावद, सांवरिया भक्त मंडल, पेटलावद और भारतीय पत्रकार संघ जिला ईकाई झाबुआ-पेटलावद के द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर साफा बांध व साल भेंट कर सम्मानित किया गया।श्याम परिवार ने आभार माना भजन संध्या में श्री श्याम परिवार के द्वारा सभी भक्तों के लिए पोहा और चाय की निःशुल्क व्यवस्था की गई। इसके साथ ही नगर परिषद के द्वारा पेयजल व्यवस्था और सफाई व्यवस्था में सहयोग दिया गया। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभाला। संगीत की व्यवस्था भगवा रिदम ग्रुप सारंगी ने संभाली। श्री श्याम परिवार के द्वारा भजन संध्या में सहयोग करने वाले सभी संगठनों,पदाधिकारियों,सदस्यों और भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।गौमाता को समर्पीत इनाम राशि।
भजन गायक गौकुल शर्मा गौ माता के भक्त है वे स्वयं गौ शाला का संचालन करते है। जिसके लिए अपने भजनों के कार्यक्रम में जो इनाम की राशि आती है उसे गौ माता को समर्पीत करते है। आज तक उनके द्वारा 19 लाख रूपये की राशि गौ माता की सेवा में प्रदान किया है।
सगुणी भजनो की रस वर्षा से भक्तगण हुए भक्ति के रस से भाव विभोर
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Chief Editor
लोकदूत का सन्देश मध्यप्रदेश में स्थापित अग्रणी हिंदी वेब न्यूज़ , वर्ष 2022 में आरएनआई दिल्ली द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में पंजीयन के बाद खबरों को ऑनलाइन और प्रिंट दोनों ही माध्यम से प्रकाशित किया जा रहा है। इसके प्रधान संपादक अनिल शिवदे है।
आरएनआई न. MPHIN/2023/88360 .
आरएनआई न. MPHIN/2023/88360 .