बाल संस्कार ज्ञानशाला के बच्चों ने निकाली हिंदू नव वर्ष की प्रभात फेरी
रायपुरिया: हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर रविवार सुबह बाल संस्कार ज्ञानशाला के बच्चों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाली। शिव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई इस प्रभात फेरी में बच्चों ने "मंगलमय हो मंगलमय" और अन्य जयघोषों के साथ पूरे गांव में भक्ति और उत्साह का संचार किया। यह फेरी गांव के मुख्य मार्गों से होकर पुनः शिव मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई।गौरतलब है कि बाल संस्कार ज्ञानशाला विगत तीन माह से प्रति रविवार को आयोजित की जा रही है, जिसमें 8 से 16 वर्ष तक के बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा दी जा रही है। इस पाठशाला में हनुमान चालीसा, योग साधना और सूर्य नमस्कार जैसी धार्मिक और शारीरिक गतिविधियाँ सिखाई जाती हैं, जिससे बच्चों में आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों का विकास हो रहा है।इस प्रभात फेरी में 100 से 150 बच्चों ने भाग लिया और पूरे गांव में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण निर्मित किया। गांववासियों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया और इस आयोजन की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में संस्कार, अनुशासन और धार्मिक जागरूकता बढ़ती है।बाल संस्कार ज्ञानशाला के बच्चों ने निकाली हिंदू नव वर्ष की प्रभात फेरी
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Chief Editor
लोकदूत का सन्देश मध्यप्रदेश में स्थापित अग्रणी हिंदी वेब न्यूज़ , वर्ष 2022 में आरएनआई दिल्ली द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में पंजीयन के बाद खबरों को ऑनलाइन और प्रिंट दोनों ही माध्यम से प्रकाशित किया जा रहा है। इसके प्रधान संपादक अनिल शिवदे है।
आरएनआई न. MPHIN/2023/88360 .
आरएनआई न. MPHIN/2023/88360 .

