बड़ा घोसलिया में धर्म, संस्कृति और सेवा का संगम — नवकुंडात्मक श्री विष्णु यज्ञ एवं नानी बाई रो मायरो महोत्सव का भव्य आयोजन
स्थान: ग्राम बड़ा घोसलिया,तहसील मेघनगर जिला झाबुआ,मध्य प्रदेश तारीख: 14 से 20 अप्रैल 2025
झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील अंतर्गत ग्राम बड़ा घोसलिया की पावन धरा पर इन दिनों एक दिव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हो रहा है, जिसमें श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है।सर्व कल्याणार्थ नवकुंडात्मक श्री विष्णु यज्ञ एवं नानी बाई रो मायरो महोत्सव का शुभारंभ 14 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
15 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रीराम और हनुमान जी की महिमा का भावपूर्ण पाठ कर श्रद्धालुओं ने भक्ति से मन को शुद्ध किया।16 अप्रैल को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों की गूंज से समूचा ग्राम भक्ति में झूम उठा।कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक डॉ. हरीश हाडा ने बताया कि यज्ञ में कुल 9 नवकुंड स्थापित किए गए हैं, जिनमें मुख्य कुंड पर स्वाहाकार विमल हाडा द्वारा किया जा रहा है।प्रवीण हाडा, सुनील हाडा, हमीर सिंह हाडा, राजेंद्र सिंह अर्जुन पोषण हाडा, दिनेश दामाजी हाडा भुरू ओकार हाडा एवं चंदन सिंह, मूलचंद हाडा सात दिनों तक सेवा भाव से यज्ञ में स्वाहाकार कर रहे हैं।विशेष रूप से सुनील हाडा ने "जय संकल्प" के रूप में 7 दिनों तक केवल फलाहार लेकर यज्ञ में आहुति देने का निश्चय किया है, जो गहरी भक्ति और त्याग का प्रतीक है।17 से 19 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से वैष्णवी जी वैष्णव के मुखारविंद से संगीतमय नानी बाई रो मायरो, एवं 20 अप्रेल को महायज्ञ की पूर्णाहुति व महाआरती का आयोजन होगा।दोपहर 1:00 बजे से भंडारा महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है, जिसमें हज़ारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इस आयोजन की सोशल मीडिया की जिम्मेदारी हरपाल सिंह हाडा को दी गई है, जिनके माध्यम से श्रद्धालु इस आयोजन का लाइव प्रसारण ‘Harpal Singh Hada’ YouTube चैनल पर देख सकते हैं।कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएँ व्यवस्थापक प्रमुख विक्की जी हाडा के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही हैं।कार्यक्रम के अध्यक्ष नरवर रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष नरवर जवान सिंह, कन्हैया लाल हाडा, और चेतन हाडा कोषाध्यक्ष डॉ. बलवंत हाडा मूलचंद्र हाडा लोकेन्द्र हाडा रमेश हाडा पूरे समर्पण भाव से आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।कार्यक्रम की देखरेख विष्णु एवं अमन द्वारा की जा रही है, साथ ही ग्राम की युवा टोली सचिन हाडा एवं भावेश प्रकाश हाडा के नेटवर्क में जोश और निष्ठा के साथ कार्य कर रही है।गांव के पटेल श्री प्रकाश हाडा ने समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारें, आयोजन का हिस्सा बनें और धर्म लाभ प्राप्त करें।यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है, बल्कि ग्रामवासियों की एकता, सेवा-भावना और सांस्कृतिक चेतना का प्रेरणादायक उदाहरण बन चुका है।बड़ा घोसलिया ग्राम ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब श्रद्धा और संगठन साथ हो, तो हर आयोजन एक पर्व बन जाता है।आइए, हम सब मिलकर इस शुभ अवसर पर यज्ञ, भक्ति और सेवा में भाग लें, और पुण्य लाभ के भागी बनें।