जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत पंपावती नदी से
न प पेटलावद की पहल,अध्यक्ष ललिता ने की शुरुआत
पेटलावद:-नगर परिषद पेटलावद द्वारा पंपावती नदी पेटलावद से शुरुआत की जल संवर्धन अभियान की,शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान योजना का शुभारंभ नगर परिषद पेटलावद के द्वारा नगर की पंपावती नदी से आयोजित किया गया ,जनभागीदारी के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ एवं नगर परिषद, पार्षदगण मुकेश परमार,पार्षद प्रतिनिधि शिवा राठौड़ मनोज जानी,जनप्रतिनिधि गण ,सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु एवं गणमान्य नागरिक गण एवं निकाय के कर्मचारीयो की उपस्थिति में दिनांक 30 मार्च 25 को गुड़ीपड़वा के शुभ अवसर पर नगर परिषद पेटलावद के द्वारा नगर की पंपावती नदी पर जल गंगा संवर्धन एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग कर श्रम दान किया।नगर परिषद पेटलावद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की शासन निर्देशानुसार गुड़ीपड़वा नव वर्ष 30 मार्च से 30 जून 25 तक नगर परिषद के द्वारा विभिन्न चरणों में जल संवर्धन ,संरक्षण, एव स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा ।इसी क्रम मे आज पंपावती नदी पर से अभियान की शुरुआत की गई है ।

